विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर हस्ताक्षर महाभियान तथा कैंसर जागरूकता प्रदर्शनी आयोजित


जयपुर। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर मंगलवार को कानोडिया कॉलेज में 'एक युद्ध कैंसर के विरुद्ध' अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर महाभियान एवं कैंसर जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।



इंटरनेशनल सोसायटी फॉर लाइफ साइंसेज (आईएसएलएस), भगवान महावीर कैंसर अस्पताल व कानोडिया कॉलेज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी थे। उन्होंने हस्ताक्षर महाभियान का शुभारंभ अपने हस्ताक्षर करके किया। इस अवसर पर भाटी ने अच्छी जीवन शैली व्यतीत करने की अपील की। साथ ही आहार, विहार व निद्रा में समन्वय रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यदि कैंसर की आशंका हो तो यथासमय उपचार प्राप्त करें। विशिष्ट अतिथि भगवान महावीर कैंसर अस्पताल के कार्यकारी निदेशक मेजर जनरल (से.नि.) डॉ. सुभाष पारीक ने अपने उद्बोधन में युवाओं से कैंसर रोकथाम अभियान से जुडऩे की अपील की तथा अपने स्तर पर जागरूकता रखते हुए अपने परिजनों व मित्रों में जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में इंटरनेशनल सोसायटी फॉर लाइफ साइंसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रो. जी.सी. जैन तथा कानोडिया कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सीमा अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कैंसर के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुरजोर भागीदारी निभाने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान कैंसर जागरूकता प्रदर्शनी का उद्घाटन उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने फीता काटकर किया। प्रदर्शनी में विभिन्न कैंसरों के आरंभिक लक्षणों तथा बचाव के तरीकों के बारे में पोस्टर्स के माध्यम से जागरूक किया गया।


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे