सब्जी मंडी के आढतियों ने किया धारा 144 का उल्लंघन

*सब्जी मण्डी के आङतियो ने किया धारा 144 का उल्लंघन*
*व्यापार महासंघ के आदेशों की उङी धज्जियां*
फुलेरा : फुलेरा कस्बे में सरकार ने 144 लागू की व व्यापार महासंघ का आदेश के अनुसार तीन दिवसीय जनता कर्फ्यू व बाजार बंद के आदेश थे। रविवार को तो सभी ने इसकी पालना की लेकिन वहीं सोमवार को प्रातः ही नियम की कस्बे की सब्जी मण्डी में सब्जी विक्रेता व आङ्तियो ने धारा 144 व व्यापार महासंघ के आदेशों की अवहेलना कर धज्जियां उड़ाते हुए नजर आये। सूचना पर थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर समझाते हुए उन्हें घर भेजकर धारा 144 की पालना करवाई।
 फुलेरा सहित  आसपास के क्षेत्र में जनता कर्फ्यू का असर दूसरे दिन भी देखा गया। पुलिस की गाड़ी और चिकित्सा विभाग पूरी तरह से अर्लट दिखाई दिया। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि कस्बे में सुबह से ही पुलिस जाब्ता रहा। वहीं पुलिस ने घर से बाहर घुम रहे लोगों को कोरोना वायरस के कहर के बारे में समझाया। फल-सब्जी विक्रेताओं को भी समझाया गया तथा दुकानें बंद करवाई गई। प्रतिदिन प्रातः काम पर जाने वाले  सभी मजदूरों को पुलिस के जवानों ने कोरोना वायरस के बारे में समझाकर अपने घर वापस जाने के लिए कहा तब सभी मजदूर अपने घर वापस चले गये। पुलिस के जवानों ने जगह-जगह तैनात रहते हुए, एक-दो बाहर निकलने वाले लोगों को समझाकर वापस भेज दिया। कस्बे में मेडिकल की दुकानों के अलावा बाजार की सभी दुकानें बंद रही। वहीं तैनात पुलिस ने मेडिकल की दुकानों पर भीङ इकठ्ठा नहीं होने दी। मेडिकल की दुकानों के अलावा सभी दुकानें बंद रही तथा एकदम सन्नाटा देखने को मिला।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे