अवैध अफीम की खेती पकङी, एक गिरफ्तार
अवैध अफीम की खेती पकङी, एक गिरफ्तार
अफीम के लगाये गये 4110 पौधे जप्त
फुलेरा : जयपुर महानिदेशक हवासिंह घूमरिया व जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा के द्वारा अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू ज्ञान प्रकाश नवल के निर्देशन में वृताधिकारी सांभरलेक कीर्ति सिंह के नेतृत्व में जोबनेर थानाधिकारी हितेश शर्मा के द्वारा एक टीम गठित की गई। जिसमें थानाधिकारी जोबनेर हितेश शर्मा, एसआई सत्यनारायण, हेड कांस्टेबल रमेश चन्द, जगदीश प्रसाद, महेश कुमार, नरेश कुमार, नरेंद्र कुमार, मंजू व बबीता को शामिल किया गया। टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार तुरन्त कार्यवाही करते हुए अफीम की अवैध खेती करते हुए एक जने को गिरफ्तार किया।
जोबनेर थानाधिकारी हितेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने अवैध रूप से हो रही अफीम की खेती पर कार्रवाई करते हुए मौके से 4110 अफीम के हरे पौधे जप्त करते हुए मुजरिम रामचंद्र यादव पुत्र रामेश्वर लाल जाति यादव उम्र 35 वर्ष निवासी लोहरवाड़ा थानाक्षेत्र जोबनेर को गिरफ्तार किया।
विशेष विवरण : थानाधिकारी शर्मा ने आगे बताया कि मुजरिम रामचंद्र यादव के द्वारा अपने खेत में अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही थी। टीम द्वारा कड़ी मेहनत करते हुए गुप्त रूप से की जा रही अफीम की खेती का पता लगाते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया। उल्लेखनीय है कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उक्त अवैध रूप से उगाई जा रही अफीम की खेती में लाखों रुपए कमाने का मनसूबा था। परंतु जोबनेर थाना द्वारा की गई कार्रवाई के कारण आरोपी अपने मनसूबों में कामयाब नहीं हो सका। जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश में हो रही भारी मात्रा में अवैध अफीम,डोडा-पोस्त की तस्करी को रोका गया है। अब पुलिस द्वारा यह पता लगाया जा रहा है कि भारी मात्रा में अवैध अफीम, डोडा-पोस्त को कहां पर खपाया जा रहा है। बीज कहां से लाया गया। और कितने लोग इस अवैध रूप से की जा रही खेती में सम्मिलित है। इस संबंध में पुलिस मुजरिम से पूछताछ कर रही है।
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने पुलिस टीम की उक्त के लिए टीम के हौसला अफजाई हेतु नगद पुरस्कार व प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की है। उक्त कार्यवाई के दौरान थानाधिकारी हितेश शर्मा, सत्यनारायण, महेश कुमार व नरेन्द्र कुमार का विशेष योजना रहा।
Comments